बिहार कोरोना लॉकडाउन ई-पास ऑनलाइन आवेदन at serviceonline.bihar.gov.in

बिहार कोरोना लॉकडाउन ई-पास ऑनलाइन आवेदन at serviceonline.bihar.gov.in (Bihar Lockdown e-pass online apply)

लंबे समय से लॉकडाउन होने के कारण सभी लोगों को अब आवश्यकता पड़ने पर बाहर निकलना ही पड़ रहा है। ऐसे में भारतवर्ष के प्रत्येक राज्य में कोरोना ई-पास बनवाने का आदेश दिया गया है। ऐसे बहुत से लोग थे, जो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन भी कर रहे थे और वह बहाने मार कर अपने घरों के बाहर निकल कर घूमते रहते थे। इन्हीं सभी चीजों को ध्यान में रखकर सरकार ने कोरोना ई-पास का निर्माण किया है, ऐसे में सिर्फ वही व्यक्ति घरों से बाहर निकलेगा, जिसको किसी आवश्यक कार्यों को करने लिए ही घरों से बाहर जाने की जरूरत हो।

ऐसे में बिहार राज्य सरकार भी अपने नागरिकों के हित के लिए जिन को बाहर जाने की आवश्यकता होगी, उनके लिए बिहार ई-पास का निर्माण किया है। बिहार राज्य की सरकार ने कहा है, कि कोई भी व्यक्ति बिना बिहार ई-पास के यात्रा नहीं कर सकता है। लॉकडाउन का पालन करते हुए आपको कई लोग मिल जाएंगे, परंतु ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें कई प्रकार की आपातकालीन सेवाओं की वजह से घर से बाहर जाना पड़ जाता है। इन्हीं सभी लोगों के लिए और बिहार राज के लिए सरकार ने बिहार ऑनलाइन ई-पास प्रदान करने का आदेश दिया है।

bihar e pass online apply

बिहार राज्य के कोरोना ई-पास सेवा पर एक प्रकाश

पास का नामबिहार कोरोना लॉकडाउन ई-पास
किस सरकार के माध्यम सेबिहार राज्य की सरकार के सौजन्य से
प्रोजेक्ट का नामई-डिस्ट्रिक्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट के द्वारा संचालित किया गया
आवेदन करने की लिंकserviceonline.bihar.gov.in
पोर्टल का नामService Online Bihar Gov IN

बिहार राज्य में यात्रा करने के दौरान यह ई-पास किस प्रकार से और किनको सहायता करेगा

  • बिहार सरकार ने बताया है , कि आपातकालीन स्थिति में सभी प्रकार के सरकारी वाहनों और सभी प्रकार के आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर जितने भी निजी वाहन अपने किसी आवश्यक कार्यों को करने के लिए बाहर निकलेंगे तो इस परिस्थिति में उनको बिहारी ई-पास बनवाना आवश्यक होगा । उन्होंने यह भी बताया है, कि मीडिया वाहनों पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
  • बिहार राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई संकट प्रबंधन की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अब चालक और सवारी करने वाले यात्रियों को मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा।
  • बिहार राज्य सरकार ने अपने राज्य के प्रत्येक नागरिकों को सख्त हिदायत दी है , कि उन्हें यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी का भी महत्वपूर्ण तरीके से ध्यान रखना आवश्यक होगा।

बिहार राज्य के कौन-कौन से जिले ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ?

बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई बिहार ई-पास सेवा को बनवाने के लिए बिहार राज्य के निम्नलिखित जिले के व्यक्ति अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बिहार ई पास निम्नलिखित जिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
भोजपुरमधुबनीपूर्वी चंपारण
बक्सरमधेपुरासुपौल
दरभंगामुजफ्फरपुरसितामर्ही
पूर्वी चंपारणनालंदाशिवहर
गयानवादासारण
गोपालगंजमुंगेरशेखपुरा
जमुईपटनासमस्तीपुर 
जहानाबादपूर्णियांसहरसा
कैमूररोहतासऔरंगाबाद
कटिहारभागलपुरसिवान
खगड़ियाबेगूसरायअरवल
किशनगंजबांकाअररिया 
लखीसरायफोर्बेस्गंजवैशाली 

बिहार लॉकडाउन ई-पास ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया –

  • यदि आपको इस लॉकडाउन के दौरान कुछ आवश्यक कार्यों को करने के लिए निरंतर रूप से बाहर जाना पड़ता है, तो आपको सर्वप्रथम बिहार राज्य की ई-पास के ऑफिशल ऑफिसियल पोर्टल पर जाना है।
  • अब पोर्टल पर जाने के बाद ऑफिशियल पोर्टल पर लेफ्ट साइड में आवेदन कर्ता को एक covid-19 e-pass online apply का विकल्प दिखाई देगा और इस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने अब यहां पर एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, इस पेज में आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक फॉर्म भी दिखाई देगा और यहां पर आपका ई-पास बनवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज और आवश्यक जानकारी पूछे जाएंगे।
  • फॉर्म में पूछी जा रही सभी प्रकार की जानकारियों को ध्यानपूर्वक और सही सही तरह से भरे।
  • अब आपसे यहां पर आपका फोटो मांगा जाएगा और आपको अपने फोटो को ऑनलाइन रूप में यहां पर अपलोड कर देना है।
  • इतना करने के बाद आपको अपने फॉर्म को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना होगा।
  • बस इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका ऑनलाइन पंजीकरण ई-पास के लिए हो जाएगा।

इस सेवा को चालू करके बिहार राज्य सरकार कोरोना वायरस को नियंत्रण करने में अपना योगदान तो करेगी ही और साथ में सभी जरूरतमंद लोगों को जिनको अपने आवश्यक कार्यों को करने के लिए बाहर जाना है, सभी लोगों की भी इस सेवा से सहायता करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *