elabharthi.bih.nic.in : बिहार पेंशन पेमेंट फॉर्म स्टेटस ऑनलाइन चेक करे

http://elabharthi.bih.nic.in/ – ई लाभार्थी बिहार भुगतान सूची 2020 पेंशन योजना, ई लाभार्थी पेंशन बिहार,लाभार्थी अपना पेंशन विवरण देखे,भुगतान की स्थिति, लिस्ट, स्टेटस, ऑनलाइन पंजीयन [e labharthi passbook,checklist,Elabharthi payment List 2020]

बिहार सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार एक आईटी टीम द्वारा ई लाभार्थी पोर्टल का निर्माण किया गया है। इस पोर्टल की सहायता से विकलांग, विधवा और वृद्धावस्था लोग अपनी पेंशन से जुड़ी योजनाओं के साथ-साथ बाकी योजनाओं का विवरण भी प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा जानकारी प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट पोर्टल का प्रयोग किया जा सकता है। आइए जान लेते हैं इस वेब पोर्टल के बारे में विस्तार से….

E-labharhi-Pension-Yojana-List

ई लाभार्थी योजना 2020

योजनाई लाभार्थी योजना 2020
उद्देश्यविकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन status check
लाभार्थीविकलांग, विधवा, वृद्ध
Checkऑनलाइन और हेल्प लाइन नंबर
साल2020-2021
ईमेल आईडीELABHARTHIHELP@GMAIL.COM
  
हेल्प लाइन नंबर1800-345-6262

ई लाभार्थी पोर्टल सुविधाएं

  • इस पोर्टल के जरिए पी एफ एम एस द्वारा लाभार्थियों की रिपोर्ट अधिकारियों तक भेजी जा सकती है।
  • इस पोर्टल के जरिए डिजिटल साइन रिपोर्ट भी प्राप्त की जा सकती है।
  • लाभार्थियों से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए भी इस पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है।
  • इस फोटो में प्रत्येक लाभार्थी के जिले की सूची के साथ-साथ उसके ब्लॉक और पंचायत का भी पूरा ब्यौरा प्रस्तुत है।
  • इसमें पूरी तरह से सत्यापित आधार रिपोर्ट मौजूद है।

ई लाभार्थी बिहार पेंशन

बिहार सरकार द्वारा इस वेबसाइट पोर्टल के जरिए वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन का पूरा ब्यौरा रखने पाने में मदद मिलती है। जिसकी जांच आवेदन करने के बाद लाभार्थी भी कर सकते हैं। इस वेब पोर्टल के जरिए कोई व्यक्ति अपना नाम आसानी से सूची में देखने योग्य हो जाता है। यदि किसी लाभार्थी को अपनी पेंशन प्राप्त करने अथवा सूची में नाम खोजने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो वह नीचे दिए गए लिंक और प्रक्रिया से अपनी उस समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।

ई लाभार्थी भुगतान सूची 2020 कैसे जांचे?

  • जो लाभार्थी अपनी सूची अथवा प्राप्त राशि के बारे में जांच-पड़ताल करना चाहते हैं वह सबसे पहले बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर क्लिक करें।
  • तत्पश्चात आपको इस आधिकारिक वेबसाइट के पहले पृष्ठ पर ही भुगतान विकल्प दिखाई देगा।
  • उसके बाद आपको फिर से तीन विकल्प और दिखाई देंगे जिसमें चेक बेनेफिशरी पेमेंट स्टेटस, बेनिफिशियरी स्टेटस लिस्ट एंड चेक बेनिफिशियरी स्टेटस रिस्पेक्टिवली लिखा होगा।
  • अब आपको सबसे पहले क्या बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद सबसे पहले आपसे आपका डिस्ट्रिक्ट और ब्लॉक पूछा जाएगा जिसे करने के बाद आप की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
  • उसके बाद आपको वहां पर अपना अकाउंट नंबर अथवा ई लाभार्थी आईडी या फिर आधार कार्ड नंबर दर्ज कराना होगा।
  • यदि आपने अपनी सारी जानकारी सही से भरी है तो आप के खाते से जुड़ी प्रत्येक जानकारी आपको फ्रेंड पर नजर आ जाएगी।

Elabharthi.bih.nic.in क्या है?

दरअसल यह एक ऐसा वेबसाइट पोर्टल है जिस पर क्लिक करने के बाद यदि आप अपनी जानकारी के साथ लॉगिन करते हैं तो आप इस वेबसाइट पोर्टल से ई लाभार्थी ऐप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह वेबसाइट पोर्टल बिहार सरकार द्वारा बिहार के विभिन्न विभाग जैसे पिछड़े विभाग समाज कल्याण विभाग, sc-st कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सामाजिक सुरक्षा पेंशन विकलांगता भत्ता आदि की जांच करने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद आप सीधे सीएससी केंद्र पर जाकर अपनी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Q- ई लाभार्थी पोर्टल क्या है?

A- ई लाभार्थी पोर्टल बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया एक ऐसा पोर्टल है जिसके जरिए विभिन्न प्रकार की पेंशन योजना जीवन प्रमान स्टेटस आदि की जानकारी वे लोग प्राप्त कर सकते हैं जो इनका लाभ उठाने के लिए आवेदन भर चुके हैं।

Q- ई लाभार्थी पर राशि प्राप्त का स्टेटस चेक कैसे किया जा सकता है?

A- ई लाभार्थी वेबसाइट पोर्टल पर जाकर सीधा ही आप होम पेज पर प्राप्त विकल्प चेक बेनेफिशरी पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करके अपना राशि प्राप्त का स्टेटस प्राप्त कर सकते हैं।

Q- बिहार पेंशन योजना स्थिति जानने के लिए किस ऑफिशियल वेबसाइट पोर्टल पर जाना होगा?

A- बिहार पेंशन योजना से जुड़ी प्रत्येक स्थिति जानने के लिए आपको नीचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
elabharthi.bih.nic.in

Q- यदि आईडी लॉग इन करने के बाद कोई अपनी यूज़र आईडी भूल जाता है तो उसे क्या करना चाहिए?

A- ई लाभार्थी वेबसाइट पोर्टल लोगिन करने के बाद यदि कोई व्यक्ति अपनी यूजर आईडी भूल जाता है तो वेबसाइट पर जाकर फॉरगेट पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप दोबारा से एक नया पासवर्ड बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *