हिमाचल प्रदेश ई उद्यान वेब पोर्टल व मोबाइल एप्प (डाउनलोड, किसान रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण) HP E-Udyan Portal (eudyan.hp.gov.in) App Download, Horticulture Farmer Registration Form
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की बागवानी से जुड़ा एक यूनियन पोर्टल जारी किया गया है जिसको नाम दिया गया है ई-उद्यान मोबाइल ऐप। इस एप्लीकेशन के जरिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बागवानी से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। किसानों के लिए इस योजना के तहत एचपी उद्यान पोर्टल के साथ-साथ एप्लीकेशन भी लॉन्च की है जिसके जरिए वे आवेदन कर सकते हैं। इस नई पोर्टल में बागवानी क्षेत्र प्रबंधन प्रणाली से जुड़े सभी समाधान आसानी से प्राप्त हो सकते हैं जिसके अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद सरल है। आइए अब इस योजना से जुड़ी कुछ और बातें विस्तार पूर्वक जान लेते हैं।

हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना क्या है?
Contents
- 1 हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना क्या है?
- 2 सुविधाएं देने के लिए किया जाएगा सिंगल विंडो का कार्य करेगा पोर्टल
- 3 अधिकारियों को पोर्टल में वांछित जानकारी अपडेट करने के निर्देश
- 4 प्रधानमंत्री से किया वैकल्पिक मंडी स्थापित करने का आग्रह
- 5 ई– उद्यान हिमाचल मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- 6 किन सेवाओं के लिए किसान ई-उद्यान के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं?
इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार हिमाचल में होने वाली बागबानी से जुड़ी अमूल्य वस्तुओं की आपूर्ति कराते हुए हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का काम करना चाहते हैं। हिमाचल प्रदेश का लगभग 44% भाग फसल और खेती से जुड़ा हुआ है इसलिए हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित 48% भाग प्रभावित करता है। इस योजना और वेब पोर्टल तथा एप्लीकेशन की सहायता से हिमाचल प्रदेश की सरकार द्वारा लाभार्थियों को नर्सरी का रजिस्ट्रेशन पौधों की मांग बागवानी से संबंधित औजार इत्यादि की मांग के लिए कंपोस्ट की मांग कीटनाशकों की खरीद मधुमक्खी की छतों की मांग सब्सिडी आदि सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्रदान कर सकेंगे।
सुविधाएं देने के लिए किया जाएगा सिंगल विंडो का कार्य करेगा पोर्टल
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के संबोधन के बाद यह पोर्टल उद्यान विभाग के अधिकारियों के लिए भी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत अनेक सुविधाएं प्रदान कर सकेगा। साथ ही वे आसानी से बागबान ओके समय पर मुख्य सेवाएं प्रदान करने में सक्षम हो पाएंगे। इस सेवा का संचालन मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस गारंटी एक्ट के तहत सिटीजन चार्टर के तहत कार्य करने में भी सहायक सिद्ध होंगे। विभाग से जुड़ी सभी सुविधाओं को इस पोर्टल के जरिए एक ही विंडो की सहायता से किसानों तक सभी सुविधाएं घर बैठे पहुंचाई जाएंगी।
अधिकारियों को पोर्टल में वांछित जानकारी अपडेट करने के निर्देश
हिमाचल प्रदेश के बाल बालों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी ने यही आग्रह करते हुए कहा है कि वह इस पोर्टल पर अपना आवेदन भर के अधिक से अधिक लाभ उठाएं। साथ ही उन्होंने विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए हैं कि बागबानो द्वारा पूछे गए सवाल और उनकी जरूरतों का पूरा ध्यान इस पोर्टल के माध्यम से रखा जाए। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए कार्यालयों में लोगों का आना जाना ना हो। यह सभी प्रकार के दिशा निर्देश पोर्टल कोविड-19 महामारी को देखते हुए लागू किए गए हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की अहम भूमिका को महत्व दिया जा सके।
प्रधानमंत्री से किया वैकल्पिक मंडी स्थापित करने का आग्रह
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रस्ताव रखा कि जिस तरह दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना के अधिक मामले सामने आने की वजह से मंडी को बार-बार बंद कर दिया जाता है उसकी वजह से प्रदेश के बाग बानो के द्वारा उत्पाद किए गए उत्पादों को बेचने के लिए एक विकल्प मंडी की स्थापना अवश्य की जाए। ताकि उनकी समस्याओं का हल निकाला जा सके और उन्हें उत्पाद बेचने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
ई– उद्यान हिमाचल मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- उद्यान हिमाचल मोबाइल एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी इसलिए सबसे पहले जाकर गूगल प्ले स्टोर पर आपको उद्यान हिमाचल की एप्लीकेशन सर्च करनी होगी। डायरेक्ट लिंक – यहाँ क्लिक करें
- जैसे ही आपको वह एप्लीकेशन दिख जाए आप तुरंत उस को इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर लें।
- इस एप्लीकेशन का आकार लगभग 18 एमबी का है जिसे आधुनिक संस्करण 1.0.3 के जरिए बनाया गया है तथा इसे बाद में 4.4 तक बढ़ाकर नए तरीके से भी पेश किया जाएगा।
- इस एप्लीकेशन का निर्माण TerraCIS Technologies Ltd. द्वारा किया गया है।
- इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप आसानी से इसमें रजिस्टर हो सकते हैं।
इस एप्लीकेशन के जरिए पहाड़ी क्षेत्रों में की जाने वाली कृषि में स्थायी प्रणाली को लेकर काफी विकास किए जाएंगे। ताकि आने वाले समय में प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते हुए और वैज्ञानिक विकास के माध्यम से बागबानी को एक नया रूप दिया जा सके।
किन सेवाओं के लिए किसान ई-उद्यान के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं?
हिमाचल प्रदेश की सरकार द्वारा जारी की गई इस पोर्टल में किसान निम्नलिखित सेवाओं को प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं:-
- फल नर्सरी पंजीकरण पौधों की मांग
- बागबानी संबंधी उपकरणों की आवश्यकता
- कीटनाशकों की खरीद
- मशरूम की कंपोस्ट की मांग
- मधुमक्खी के छत्ते की मांग
- अन्य बागबानी सेवाएं।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई इस सेवा के जरिए बागबानी को आने वाले समय में एक नया प्रारूप प्राप्त करने में सहायता अवश्य मिलेगी। हिमाचल प्रदेश के किसान इस एप्लीकेशन और वेब पोर्टल के जरिए आसानी से अपनी समस्याओं का हल प्राप्त कर पाएंगे। यदि हिमाचल प्रदेश की सरकार की बात प्रधानमंत्री मान लेते हैं तो शायद जल्द ही एक वैकल्पिक मंडी का भी निर्माण हो सकता है ताकि किसानों को अपने उत्पाद उपभोक्ताओं तक पहुंचाने में आसानी हो।