मध्यप्रदेश एफआईआर (FIR) आपके द्वार योजना

मध्यप्रदेश एफआईआर आपके द्वार योजना – अब के राज्य में घर बैठे लोग पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे (FIR Aapke Dwar (Doorstep) Yojana in MP)

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए भारत सरकार ने संपूर्ण भारतवर्ष में लॉकडाउन लगाया हुआ है। ऐसी परिस्थिति में किसी को भी अपने घरों से बाहर निकलने की कोई भी अनुमति नहीं दी जा रही है। इस संकट के समय में अगर किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या हो जाती है , तो उससे निबटने के लिए वह किस प्रकार से नजदीकी पुलिस चौकी में अपने शिकायत को दर्ज करवाने जा सकता है। इन्हीं सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए की सरकार ने “एफआईआर आपके द्वार” नामक की एक पहल की है।आइए इस लेख के माध्यम इस योजना के बारे में और भी विस्तारपूर्वक से जानते हैं।

fir aapke dwar yojana mp

एफआईआर आपके द्वार योजना पर एक प्रकाश

परिचयपरिचय बिंदु
योजना का नामएफआईआर आपके द्वार
किसने शुरू कियामध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और डीजीपी विवेक जौहरी के सौजन्य से
कहां पर शुरू किया गया हैसंपूर्ण मध्यप्रदेश राज्य में
शुरू करने की तारीख11 मई 2020
कौन होगा लाभार्थीमध्यप्रदेश का प्रत्येक नागरिक
योजना का हेल्पलाइन नंबरपुलिस सहायता केंद्र 100 नंबर

मध्यप्रदेश एफआईआर आपके द्वार योजना के तहत शिकायत कैसे करें –

  • मध्यप्रदेश की नागरिकों के हित के लिए शुरू की गई इस योजना की जानकारी डीजीपी विवेक जौहरी ने देते हुए बताया कि यदि कोई पीड़ित अपनी शिकायत को इस योजना के जरिए दर्ज करवाना चाहता है , तो उसे सबसे पहले 100 नंबर पर कॉल करना होगा।
  • पीड़ित के 100 नंबर पर कॉल करने के बाद वहां पर पहुंचेंगे और उसके बाद सामान्य प्रकार के केस का विवरण देखते हुए “एफआईआर”. को दर्ज करेगी।
  • इस योजना के तहत गाड़ी चोरी , गाली गलौज , किसी भी प्रकार का हंगामा या अन्य प्रकार के छोटे बड़े अपराधों को ही इस योजना के अंतर्गत शिकायत को दर्ज करने की अनुमति दी गई है।
  • मध्य प्रदेश के डीजीपी ने बताया कि 100 नंबर से पुलिस को सूचित करने के बाद वह आपके यहां पर एफआरवी भेजेंगे।
  • इसके बाद यह टीम आपके साथ घटित हुई पूरी घटना का आकलन करेंगे उसके बाद आपका एफ आई आर आपके घर पर ही दर्ज कर लेंगे।
  • मध्य प्रदेश सरकार के इस योजना के तहत सबसे पहले भोपाल के रहने वाले सुनील चतुर्वेदी नामक एक शख्स ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई उन्होंने बताया कि जवाहर चौक पर इनकी फोर व्हीलर कार को चोरी कर लिया गया है।

मध्यप्रदेश एफआईआर आपके द्वार योजना एक पायलट प्रोजेक्ट

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी ने बताया कि इस लाभकारी योजना को शुरू होने के 5 दिन के भीतर ही संपूर्ण प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया , कि अभी इस योजना का प्रयोग अगले 3 महीनों तक निरंतर रूप से किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने बताया कि अभी फिलहाल में इस योजना को एक प्रयोग के रूप में शुरू किया गया है और यदि यह सफल रहती है , तो इसकी जरूरत के अनुसार इसमें और भी बदलाव किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं यदि यह योजना सफल रहती है , तो इसे अन्य प्रदेशों में भी शुरू करने पर विचार किया जा सकता है.

इस योजना के जरिए मध्य प्रदेश की सरकार लॉक डाउन के दौरान अपने राज्य के नागरिकों को किसी भी परेशानियों से निपटने के लिए “एफआईआर आपके” द्वार का शुरुआत किया है। इस योजना के जरिए मध्यप्रदेश का प्रत्येक नागरिक अपनी छोटी समस्याओं के लिए घर बैठे ही अपना केस दर्ज करवा सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *