हरियाणा कोरोना वायरस जिलानुसार टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर सूची/ लिस्ट

हरियाणा कोरोना वायरस जिलानुसार टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर सूची/ लिस्ट

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस बहुत ही तेजी से फैल रहा है. दुनिया के कई देशों में बुरे प्रभाव छोड़ चुका है. कुछ समय पहले ही भारत की कुछ प्रदेशों में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के होने की आशंका जताई गई है. इस त्रासदी से बचने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं एवं सभी लोगों को सावधानी बरतने को कहा जा रहा है जिसके लिए विभिन्न प्रकार के निर्देश जारी किए गए हैं जिनके अनुसार व्यक्तियों को किस तरह की सावधानी रखनी है इसके बारे में जानकारी दी जा रही है.

Haryana COVID-19 Novel Coronavirus Helpline Toll Free Number District Wise

इसी दिशा में कार्यरत हरियाणा सरकार ने एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस हेल्पलाइन नंबर पर आपातकालीन स्थिति में अगर कोरोनावायरस संबंधी कोई भी तथ्य सामने आता है तो कॉल करके मदद मांगी जा सकती है.

कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो कि सेकंड्स में फैल रहा है और जिसके कारण श्वसन तंत्र में काफी परेशानी का अनुभव होता है जो कि व्यक्ति की मृत्यु का कारण बन सकता है फिलहाल इस वायरस में दुनिया के कई देशों में हाई अलर्ट जारी करवा दिया है.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इसके साथ ही रोहतक में क्रिटिकल केयर सेंटर बनाए गए हैं जो कि गंभीर मरीजों को राहत पहुंचाने का कार्य करेंगे.

इसके साथ ही कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों को आइसोलेशन वार्डों में रखा जाता है. यह आइसोलेशन वार्ड इस तरह के होते हैं जिसमें लोगों को एक ऐसे स्थान पर रखा जाता है जो कि सभी तरह के संपर्क से बहुत दूर होता है और इसमें कृत्रिम हवा पहुंचाई जाती है और इससे निकलने वाली हवा को भी किसी विशेष स्थान पर भेजा जाता है ताकि संक्रमित हवा वायुमंडल में प्रवेश ना कर सके. इसलिए हरियाणा सरकार ने भी 151 आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया है जिसमें 685 बेड है.

कोरोना वायरस के लिए जारि किए गए हैं निम्नलिखित टोल फ्री नंबर

जिलों के नाम टोल फ्री नंबर
अंबाला0171-2556284, 9813059474
भिवानी7027847102
चरखी दादरी7015058611
फ़रीदाबाद9818197232, 01292415623
फ़तेहाबाद01667297291
गुरुग्राम01242322412, 9911519296
हिसार01662278113, 9817657605
झज्जर01251297221, 7027813976
जींद9416139660
कैथल9896317010
करनाल01844076099, 9466124730
कुरुक्षेत्र01744259285
नूह9416012195
महेन्द्रगढ़9416237358
पंचकुला9779494643
पलवल01275240022
पानीपत01802640255, 108
रेवाड़ी9416349426
रोहतक9416479377
सिरसा01666241155
सोनीपत01302231932, 102
यमुनानगर7027823288, 7027972089

कोरोना वायरस से बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कई तरह के निर्देश जारी किए हैं. भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय में भी कई तरह के निर्देश जारी किए हैं और लोगों से यह अपील की है कि वे इन निर्देशों का भलीभांति पूर्वक पालन करें कोरोना वायरस ग्रुप कारण पूरे विश्व में हाई अलर्ट जारी कर दिए गए हैं.

Other links –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *