कौशल पंजी योजना 2020 (Kaushal Panjee Yojana) (आवेदन फॉर्म, पात्रता, ऑनलाइन, डाउनलोड, दस्तावेज, पोर्टल)
केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार सभी इसी प्रयास में रहती हैं कि सभी लोगों को उनके कौशल के आधार पर रोजगार मिले, लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही इन पहलों का पूरी तरह से लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को नहीं मिल पाता है. ग्रामीण युवाओं की इसी चिंता को दूर करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल विकास योजना की तर्ज पर एक ‘कौशल पंजी योजना’ की शुरुआत की गई हैं. जिसके तहत ‘कौशल पंजी’ नाम का पोर्टल एवं एप्प का लांच किया गया हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के युवा खुद का रजिस्ट्रेशन कर न सिर्फ रोजगार का सृजन कर सकते हैं, बल्कि वे इसके लिए प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकते हैं. आइये इस लेख में हम आपको इस पोर्टल की जानकारी और साथ ही इसमें रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया की जानकारी देते हैं.

Table of Contents
लांच की जानकारी
योजना का नाम | कौशल पंजी योजना |
अन्य नाम | दीन दयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल विकास योजना |
लांच की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | ग्रामीण क्षेत्र के युवा |
संबंधित विभाग / मंत्रालय | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
कौशल पंजी योजना की विशेषताएं एवं लाभ
योजना का उद्देश्य :-
केंद्र सरकार द्वारा कौशल पंजी योजना को शुरु करने के पीछे मुख्य उद्देश्य हैं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बेरोजगार युवाओं का कौशल बढ़ाना और इसके अनुसार उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करना.
योजना के तहत दी जाने वाली सुविधायें :-
इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को उनके कौशल के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिससे कि उन्हें रोजगार प्राप्त हो, और जो बेरोजगार हैं उन्हें रोजगार दिया जायेगा, इसके अलावा जो लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं उन्हें रोजगार की गारंटी भी दी जाएगी.
प्रशिक्षण के लिए कुल सेक्टर्स :-
जब लाभार्थी इस योजना के अंदर खुद को रजिस्टर कर लेंगे, तो उन्हें इस योजना के तहत कुल 50 सेक्टर्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. खास बात यह हैं कि लाभार्थी अपनी पसंद के अनुसार सेक्टर एवं विषय का चुनाव कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं.
निशुल्क रजिस्ट्रेशन एवं प्रशिक्षण :-
कौशल पंजी योजना के तरह लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन के दौरान और साथ ही प्रशिक्षण के दौरान कोई भी फीस देने की आवश्यकता नहीं है.
प्रशिक्षण केंद्र :-
लाभार्थी को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहीं नहीं जाना होगा वे अपने गांव में ही प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं.
कौशल प्रशिक्षण :–
इस योजना में पंजीकृत उम्मीदवारों को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू – जीकेवाई) और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई) के तहत कौशल प्रशिक्षण और रोजगार मिलेगा.
रोजगार मेलों के अलर्ट्स :-
जब लाभार्थी कौशल पंजी पोर्टल पर खुद का रजिस्ट्रेशन कर लेंगे, तो उन्हें समय – समय पर अयोजित रोजगार मेलों के अलर्ट्स यानि नोटिफिकेशन आते रहेंगे.
प्रशिक्षण की कुल अवधि :-
इस योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाली ट्रेनिंग की अवधि कम से कम 6 माह और अधिक से अधिक 10 महीने की होगी.
नौकरी के अवसर :-
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद लाभार्थी खुद का व्यवसाय शुरू कर सकता है. उन्हें 3 महीने की नौकरी भी मिलेगी. जिसके लिए उन्हें 8 हजार रूपये प्रतिमाह सैलरी भी प्रदान की जा सकती हैं.
मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी :-
यहाँ तक कि इस योजना के लाभार्थियों को प्रशिक्षण के बाद मल्टी नेशनल कंपनी में भी नौकरी मिलने के चांस हैं.
अन्य लाभ :-
इस योजना के लाभार्थियों को अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सरकार की ओर से एक – एक टैबलेट भी प्रदान किये जायेंगे.
कौशल पंजी योजना में पात्रता मापदंड
- भारत का नागरिक :- इस योजना का लाभ केवल भारत वासियों के लिए हैं अन्य देश का व्यक्ति इस योजना के तहत रोजगार एवं प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर सकता है.
- शैक्षिक योग्यता :- इस योजना के लाभार्थी का कम से कम आठवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
- आयु सीमा :- इस योजन के आवेदक 18 से 35 साल की आयु सीमा के बीच के ही होने चाहिए. उन्हें ही इसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिलेगा, और उन्हें ही रोजगार की प्राप्ति हो सकेगी.
- प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक :- लाभार्थी का इस कौशल पंजी योजना के तहत मिलने वाला प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य हैं, बिना प्रशिक्षण के उन्हें रोजगार नहीं मिलेगा.
कौशल पंजी योजना में आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- स्थानीय पते का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- मोबाइल नंबर एवं ई – मेल आईडी आदि.
कौशल पंजी योजना में आवेदन कैसे करें (How to Apply for Kaushal Panjee Yojana)
- सर्वप्रथम आवेदक कौशल पंजी योजना के अधिकारिक पोर्टल लिंक पर जायें.
- यहाँ उन्हें बाएँ ओर दिए हुए कुछ विकल्पों में से ‘कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन’ वाली लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद वे अगले पेज में पहुंचेंगे जहाँ उन्हें ‘फ्रेश / न्यू रजिस्ट्रेशन’ का चयन करना होगा और ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक कर देना होगा.
- इसके बाद उनके सामने कौशल पंजी योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा. जहाँ उन्हें कुछ जानकारी भरनी होगी. इसके बाद वे नीचे ‘सेव एंड प्रोसीड’ बटन पर क्लिक करेंगे.
- इसी तरह से उन्हें एसईसीसी जानकारी, पते की जानकारी, व्यक्तिगत जानकारी, ट्रेनिंग प्रोग्राम की जानकारी आदि भरना होगा और अंत में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को विराम देने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा.
कौशल पंजी योजना में रजिस्ट्रेशन का स्टेटस कैसे करें
- आवेदक अपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक करने के लिए भी कौशल पंजी योजना के अधिकारिक पोर्टल पर जायें.
- यहाँ उन्हें अब ‘कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन स्टेटस’ वाली लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर एवं कैप्चा कोड इंटर करने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करना होगा. जिससे उनके रजिस्ट्रेशन का स्टेटस प्रदर्शित हो जायेगा.
अपने पास का कौशल पंजी प्रशिक्षण केंद्र कैसे पता करें
- अपने पास का प्रशिक्षण केंद्र पता करने के लिए वे कौशल पंजी योजना के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर ‘ट्रेनिंग सेण्टर नियर मी’ वाली लिंक पर क्लिक करें.
- यहाँ से वे अन्य पेज में पहुंचेंगे जहाँ उन्हें अपने राज्य, जिला एवं सेक्टर के नाम का चयन कर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कर देना होगा.
- फिर उनके सामने उनके आसपास के सभी कौशल पंजी योजना के प्रशिक्षण केंद्र की सूची एवं जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी.
FAQ
Ans : कौशल पंजी योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक बहुत बड़ी पहल हैं, जोकि खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले युवाओं को रोजगार की अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गई है.
Ans : रजिस्ट्रेशन के लिए कौशल पंजी की अधिकारिक वेबसाइट https://kaushalpanjee.nic.in/ ये है. इसके माध्यम से उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Ans : कौशल पंजी योजना के तहत लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है.
Ans : जी हाँ इसमें केवल 18 से 35 वर्ष के युवा ही रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्र हैं.
Ans : इस योजना को राज्य सरकार द्वारा नहीं बल्कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया हैं, और इसे ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है.
Ans : जी हां, कौशल पंजी योजना प्रशिक्षण के पूरा होने पर सुनिश्चित ही रोजगार प्रदान करती है.