खेलो इंडिया युवा खेल प्रोग्राम [लिस्ट, रजिस्ट्रेशन, फॉर्म] Khelo India Youth Games (KIYG) 2020 in hindi [Registration Form, List, Venue, Result]
भारत सरकार ने ग्रामीण इलाकों में पढने वाले छात्रों के लिए खेलो इंडिया गेम्स योजना शुरू की है. इस योजना के तहत 2020 में इसका तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है. किरन रिज्जू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत के किसी भी इलाके का छात्र इस गेम में हिस्सा ले सकता है. आपको बता दें की यहाँ पर एथिलीट अपनी पसंद का खेल चुन सकता है और इस गेम का हिस्सा बन सकता है. जानकारी के अनुसार गुवाहाटी, असम में खेलो इडिया गेम्स का आयोजन किया जाएगा. यहाँ पर खेलने वाले छात्र के लिए सरकार ने 5 लाख रूपए ईनाम और फ्री ट्रेनिंग दी जायेगी.

खेलो इंडिया युवा खेल क्या है
परिचय | विवरण |
नाम | खेलो इंडिया यूथ प्रोग्राम |
पहला चरण | सिंतंबर 2017 |
दूसरा चरण | दिसंबर 2018 |
तीसरा चरण शुरू होगा | जनवरी 2020 (गुवाहाटी, असम ) |
मुख्य तारीख | 18 जनवरी से 30 जनवरी तक |
संचालित | केंद्र सरकार द्वारा |
प्रतिभागी | स्कूल, कॉलेज एंव विश्विद्यालय के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं |
आवेदन कैसे करें | http://nsrs.kheloindia.gov.in |
ईनाम राशि | 5 लाख रूपए और 8 साल तक प्रशिक्षण |
केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एंव भारत का खेल स्तर बढ़ाने के लिए यह खेलो इंडिया योजना शुरू की गई है. सिंतंबर 2017 को इस योजना का पहला चरण हुआ था, उसके बाद दिसंबर 2018 में इसका दूसरा चरण पूरा हुआ. अब जनवरी 2020 से खेलो इंडिया योजना का तीसरा चरण शुरू होने वाला है. ऐसे में केंद्र सरकार ने सूचना जारी करते हुए युवाओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कहा गया है. इस योजना में भागीदारी लेने के लिए युवा ऑनलाइन पोर्टल की मदद से अप्लाई कर सकते हैं. खेलो इंडिया में आवेदन की पूरी जानकारी हमने नीचे बताई है.
खेलो इंडिया में कौन-कौनसे गेम शामिल किये गये है [Games under Khelo India Program]
खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में केंद्र सरकार द्वारा अनेक खेलो को शामिल किया गया है. इन खेलो में मुख्य खेल – हॉकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती, जुडो, कबड्डी, मुक्केबाजी, निशानेबाजी एंव तीरंदाजी जैसे अनेक गेम भी शामिल किये है. इन सभी गेम्स की जानकारी आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जायेगी.
कौन आवेदन कर सकता है खेलो इंडिया यूथ प्रोग्राम में [Eligibility Criteria]
खेलो इंडिया में भागीदारी लेने वाले के पास यह निम्न योग्यता होनी आवश्यक है अन्यथा उसका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा –
- आवेदक की उम्र 8 वर्ष से 18 वर्ष तक होनी चाहिए, इससे ज्यादा होने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
- आवेदक किसी भी स्कूल में पढ़ रहा होना चाहिए एंव स्कूल द्वारा एक लेटर जारी किया जाना चाहिए.
- आवेदक को सिर्फ एक ही खेल चुनने का विकल्प दिया जाएगा.
- आवेदक के पास पिछड़ा क्षेत्र का निवासी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. यह इनामी राशि पाने के लिए उपयोग में लिया जाएगा.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज [Documents]
यदि आप खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आवेदन करना चाहते है तो आपके पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है –
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवासी प्रमाण पत्र
- स्कूल पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
निर्देश: यह दस्तावेज आपको आवेदन के समय एंव आवेदन के बाद चयन प्रक्रिया में भी अपने पास रखने होंगे. अन्यथा आपको प्रोग्राम में शामिल नहीं किया जाएगा.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आवेदन कैसे करें [How to Apply for Khelo India Program]
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का हिस्सा बनने के लिए आप ऑनलाइन इस तरह आवेदन कर सकते है –
- सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- यहाँ आपको 4 केटेगरी दिखाई देगी.
- केटेगरी में आपको एथलीट पर क्लिक करना है.
- अब आपके पास एक फॉर्म आएगा इस फॉर्म को आपको पूरी तरह से सही जानकारियों के साथ भरना है. फॉर्म भरने के बाद उसे सबमिट कर देंवे.
निर्देश: यदि आपने पहले कभी यहाँ अवेदन किया है तो आप यहाँ लोग इन करके दुबारा आवेदन कर सकते हैं और पहली बार आवेदन कर रहे हो तो आपको यहाँ अपना अकाउंट बनाना होगा.
खेलो इंडिया यूथ प्रोग्राम से जुड़ी अन्य जानकारियां
खेलो इंडिया यूथ प्रोग्राम में आवेदन करने एंव आवेदन करने से पहले आपको इस प्रोग्राम से जुड़ी कुछ जानकारियां जरुर पढनी चाहिए. यह जानकारियां इस तरह है.
- खेलो इंडिया यूथ प्रोग्राम का 2020 जनवरी में तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है.
- पहले चरण में सिर्फ 1500 प्रतिभागियों को चुना गया था एंव ईनाम दिया गया था.
- खेलो इंडिया यूथ प्रोग्राम को स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारण किया जायेगा.
- खेलो इंडिया के दो चरण अच्छी तरह सफल हुए है और उनमे से चुने गये प्रतिभागियों को ओलम्पिक की तैयारी करवाई जा रही है.
- इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को सही दिशा देना एंव उन्हें खेल की तरफ आकर्षित करना है.
केंद्र सरकार द्वारा जारी खेलो इंडिया यूथ प्रोग्राम आपको कैसा लगा एंव क्या आपको लगता है की भारत के युवा इस प्रोग्राम का हिस्सा बनाकर इंटरनेशनल लेवल तक जा सकेंगे. केंद्र सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट में खेलो इंडिया यूथ प्रोग्राम के लिए सरकार हर साल 500 करोड़ रूपए का बजट दे रही है.
Other links –