मध्य प्रदेश कोरोना श्रमिक सहायता योजना – दिहाड़ी मजदूरों को 1000 रुपये

मध्य प्रदेश कोरोना श्रमिक  सहायता योजना Madhya Pradesh Corona Shramik Sahayata Scheme – MP Corona 1000 Yojana In Hindi ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म मजदूर, श्रमिक लेबर सूची) (Online Apply Registration Form, Eligibility, List, Status, Labor, Documents  Lockdown Financial Help Amount, Last Date, Helpline Number, Portal, shramsewa.mp.gov.in

सभी राज्यों के सरकारी फिलहाल राज्य में रहने वाले गरीबों के लिए लॉक डाउन के समय आर्थिक सहायता संबंधी योजनाएं लेकर आ रही है।  इसी प्रकार की योजना जिसका नाम मध्य प्रदेश कोरोना श्रमिक सहायता योजना है मध्यपदेश में लांच की गई है । इस योजना के अंतर्गत ऐसे श्रमिको अथवा मजदूरों को आर्थिक लाभ दिया जा रहा है जिनके पास कोई भी रोजगार नहीं है, उन्हें जीवन व्यापन के लिए सरकार आर्थिक मदद कर रही है ।

Madhya Pradesh Corona Shramik Sahayata Hindi

नाम मध्य प्रदेश कोरोना श्रमिक  सहायता योजना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
तरीका सीधे खाते में जमा किए जाएंगे
दिनांक 25 मार्च 2020
लाभार्थी एमपी के दिहाड़ी मजदूर
आर्थिक सहायता1000 रुपये
राज्यमध्यप्रदेश
किसने शुरू की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
उद्देश्य करोना लॉक डाउन सहायता
विभागसंनिर्माण कर्मकार मण्डल
ऑनलाइन पोर्टल shramsewa.mp.gov.in

क्या है मध्य प्रदेश कोरोना श्रमिक  सहायता योजना

यह एक करोना आर्थिक मदद सहायता योजना है जिसके अंतर्गत श्रमिकों को ₹1000 सरकार की तरफ से दिए जाएंगे ताकि लॉक डाउन के समय वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें । यह धनराशि सरकार द्वारा श्रमिकों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के तहत भेजी जाएगी । इस सुविधा के कारण पैसा सही व्यक्ति के खाते में पहुंचता हैं और धोखाधड़ी से बचा जा सकता हैं ।

मध्य प्रदेश कोरोना श्रमिक  सहायता योजना के अंतर्गत किन्हे लाभ प्राप्त होगा

  1. योजना के अंतर्गत दिहाड़ी मजदूरों को लाभ दिया जाएगा । यह योजना मध्यपदेश के मूल निवासी जो कि राज्य में रह रहे हैं , अथवा राज्य के बाहर रह रहे हो उन सभी को योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा ।
  2. सभी योग्य मजदूरों के पास मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने के प्रमाण होना आवश्यक है । साथ ही आधार कार्ड एवं आधार नंबर होना भी जरूरी है, तभी वे इस योजना के अंतर्गत शामिल हो सकेंगे ।

मध्य प्रदेश कोरोना श्रमिक  सहायता योजना के अंतर्गत लगने वाले दस्तावेज

  1. योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए मजदूरों के पास उनका एड्रेस प्रूफ होना जरूरी है जोकि उनके मूल निवासी होने का प्रमाण होगा ।
  2. आधार कार्ड एवं आधार नंबर होना भी आवश्यक है ताकि वे आसानी से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का सत्यापन पूरा कर सकें ।
  3. पैसा सीधे खाते में जमा होगा इसीलिए उनके पास उनके बैंक खाते की जानकारी होना भी बहुत जरूरी है ।
  4. आवेदक को अपनी फोटो लगाना भी जरूरी है जो क तत्काल के समय में खींची होगी तो बहुत ही अच्छा होगा ।

मध्य प्रदेश कोरोना श्रमिक  सहायता योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. जो दिहाड़ी मजदूरी से योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें श्रमिक विभाग के पोर्टल पर विजिट करना होगा ।
  2. इस पोर्टल पर उन्हें एक फॉर्म दिखाई देगा जिसे सही तरह से भरकर सबमिट करने के बाद ही उनका पंजीयन इस योजना के अंतर्गत पूरा हो जाएगा
  3. योजना के अंतर्गत पंजीयन के समय बैंक संबंधी जानकारी सही तरह से भरना बहुत जरूरी है ।साथ ही आधार कार्ड की जानकारी भी बिल्कुल सही होनी चाहिए नहीं तो आवेदक को लाभ प्राप्त नहीं होगा ।

सरकार द्वारा इस योजना के बारे में 25 मार्च 2020 को घोषणा की गई थी । साथ ही प्रदेश में गरीब लोगों को मुफ्त में अनाज भी दिया जा रहा है जिसके लिए राशन कार्ड होना जरूरी है ।

अन्य पढ़े

  1. नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत बैलेंस कैसे चेक
  2. उत्तरप्रदेश योगी मजदूर भत्ता योजना 
  3. मुख्यमंत्री दिव्यांगजन पुनरवास सेवा योजना दिल्ली
  4. पंजाब में किसानों को मिलेगा सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *