झारखण्ड में शुरू हुई मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति और छात्राओं को मुफ्त तकनीकी शिक्षा योजना

झारखण्ड मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति और छात्राओं को मुफ्त तकनीकी शिक्षा

झारखंड सरकार ने अपने सत्र की शुरुआत सबसे पहले बजट को पेश किया जिसमें विभिन्न प्रकार की योजनाओं को नागरिकों के लिए लाया गया है.  इन योजनाओं में विद्यार्थियों के लिए भी विभिन्न प्रकार की सुविधाएं लाई गई हैं जिनमें मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति और छात्राओं को मुफ्त तकनीकी शिक्षा के बारे में बताया गया था.

Mukhyamantri chatravriti free education yojana jharkhand

मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के अंतर्गत पहली से बारहवीं तक पढ़ रहे बालक बालिकाओं को योजना के तहत छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है. इस योजना के अंतर्गत उन्हीं छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा जिन्हें पहले से किसी अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त ना हो रहा हो. अगर उन्हें किसी अन्य योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त हो रही है तो वह इस योजना का लाभ लेने में असमर्थ होंगे.

हमेशा छात्रवृत्ति योजना विशेष प्रकार के छात्र-छात्राओं अथवा परिवारों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर ही दी जाती है, फिलहाल इस योजना के अंतर्गत पात्रता संबंधी किसी भी मापदंड के बारे में विस्तार से सरकार ने नहीं कहा है.

छात्र छत्राओं के लिए छात्रवृत्ति के अलावा प्रदेश में रहने वाली बालिकाओं के लिए मुफ्त में तकनीकी शिक्षा के बारे में भी सरकार ने विस्तार से कहा.  साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि बालिकाओं को तकनीकी क्षेत्र में पढ़ने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक मदद कराई जाएगी इनमें भी वही बालिकाएं शामिल हो सकेंगे जिन्हें पहले से सरकारी योजना का लाभ प्राप्त ना हो रहा हो. साथ ही बालिकाओं को उसी स्थिति में सरकारी लाभ प्राप्त होगा जब वह किसी सरकारी संस्था से तकनीकी ज्ञान हासिल कर रही हो.

प्रदेश की इस नई सरकार ने सभी वर्गों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का विमोचन किया है, विशेषतह छात्र छत्राओं के लिए लाई गई इस योजना से प्रदेश में शिक्षा का दर अवश्य बढ़ेगा.

फिलहाल इन दोनों ही योजनाओं के अंतर्गत पात्रता नियम के बारे में विस्तार से कुछ भी नहीं कहा गया है. साथ ही इस योजना के लिए किस तरह से आवेदन प्रक्रिया होगी? क्या निकट भविष्य में कोई पोर्टल लॉन्च किए जाएंगे? इसके बारे में भी सरकार ने फिलहाल कोई भी बयान नहीं दिया है. फिलहाल यह योजना वर्ष 2020 एवं 21 के सत्र में लांच की गई है इसीलिए जल्द से जल्द इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त होगी.  अगर आप इस तरह की योजना के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं, अथवा बुकमार्क कर सकते हैं.

Other links –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *