हरियाणा मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्र-छात्रों को दी जाएगी आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना हरियाणा 2020 (Mukhyamantri Saksham Chatravriti Yojana Haryana in Hindi)

गरीब परिवार के लोग अपने बच्चों की शिक्षा के लिए काफी चिंतित रहते हैं इसका कारण होता हैं उनके पास होने वाली वित्त की कमी, जिसके चलते वे अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के बजाय मजदूरी कराते हैं. लेकिन आपको बता दें आज का समय ऐसा हैं कि यदि कोई बच्चा पढ़ाई में काफी होशियार हैं, तो उसके माता – पिता को उसके स्कूल की फीस देने की आवश्यकता नहीं होती है. क्योंकि अब यह काम सरकार कर रही हैं. जी हां हरियाणा राज्य सरकार अपने राज्य के ऐसे परिवार से संबंध रखने वाले बच्चों को अच्छे प्रतिशत अंकों से पास होने पर छात्रवृत्ति प्रदान कर वित्तीय सहायता करने जा रही है. जिसकी शुरुआत हरियाणा राज्य सरकार ने इस साल के राज्य के आम बजट में ‘मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना’ की घोषणा के साथ की है.

Mukhyamantri Saksham Chatravriti Yojana Haryana in Hindi

इस योजना के तहत हरियाणा राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया हैं कि वे छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को अब बढ़ाएंगे. जी हाँ ऐसे छात्र जोकि कक्षा 5 वीं में 80 या उससे अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं, तो उन छात्रों को आने वाली 6 वीं, 7 वीं और 8 वीं कक्षा में 6000 रूपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. इससे पहले अब तक छात्रों को इन कक्षाओं में 1500 रूपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती थी.  

इस योजना से ऐसे छात्रों को जोकि गरीब हैं उन्हें मदद तो मिलेगी ही, साथ ही जिनके परिवार में महिलाएं काम पर जाती हैं और आदमी नहीं हैं, उन्हें भी राहत मिलेगी.

इस योजना के अलावा राज्य सरकार ने राज्य के आम बजट में शिक्षा से संबंधित कुछ अन्य फैसले भी लिए हैं. जिसमें हरियाणा राज्य के ऐसे गांव जहां माध्यमिक या सीनियर माध्यमिक शालाएं नहीं हैं. उन गांवों के 9 वीं एवं 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाले दलित बच्चों को मुफ्त में साईकिल प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपये से कम हैं, उन परिवार के 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को अपने स्कूल की फीस एवं कोई भी अन्य शुल्क के लिए कोई भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं हैं यह सब सरकार द्वारा किया जायेगा.

इस तरह से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने इस साल के आम बजट में शिक्षा के क्षेत्र में काफी बढ़ोत्तरी की है.

Other links –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *