पंच परमेश्वर योजना मध्यप्रदेश (Panch Parmeshwar Scheme kya hai MP in Hindi, App, )
ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए पंचायतों द्वारा विभिन्न कार्य किये जाते हैं और इसके लिए सरकार उन्हें विभिन्न योजनायें के तहत समय के अनुसार लाभान्वित करती रहती हैं. साथ ही उन्हें इसके लिए खर्चा भी दिया जाता हैं. किन्तु पंचायतों द्वारा किये जा रहे कार्य में कितना खर्चा होता हैं, कितना बचता है एवं इससे संबंधित जो भी जनकारी हैं यह सभी आपको पता नहीं होती है. किन्तु मध्यप्रदेश सरकार ने ‘पंच परमेश्वर योजना’ नाम से एक योजना की शुरूआत की हैं. जिससे अब आपको भी यह सभी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी. पंचायत द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में सभी जानकारी यदि आप देखना चाहते हैं तो हमारा यह लेख आपकी मदद कर सकता हैं. इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी प्रदान कर रहे हैं.

Table of Contents
पंच परमेश्वर योजना के लांच की जानकारी
योजना का नाम | पंच परमेश्वर योजना |
राज्य | मध्यप्रदेश |
लांच की गई | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा |
संबंधित विभाग | ग्रामीण विकास विभाग |
पोर्टल | पंच परमेश्वर पोर्टल |
पंच परमेश्वर योजना की विशेषताएं
योजना का उद्देश्य :-
इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य के लिए पंचायत द्वारा जो कार्य कर किये जा रहे हैं उसकी जानकारी सभी को प्राप्त कराना है.
पंच परमेश्वर पोर्टल :-
पंच परमेश्वर योजना के तहत ‘पंच परमेश्वर पोर्टल’ नाम से एक पोर्टल एवं एप्प लांच किया गया हैं, जिसके माध्यम से सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं.
शामिल होने वाली ग्राम पंचायतें :-
इस योजना में राज्य की सभी जिला एवं जनपद पंचायत, क्लस्टर और ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत एवं ग्राम और ग्राम पंचायत डीपीआर : सी. सी. सड़क और पक्की नाली आदि शामिल हैं.
पंच परमेश्वर योजना के तहत ग्राम पंचायत के व्यय की जानकारी देखने की प्रक्रिया
- अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत द्वारा किये जाने वाले कार्य के लिए कितना व्यय किया गया हैं, यह जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको पंच परमेश्वर पोर्टल की अधिकारिक लिंक पर क्लिक करना होगा.
- यहाँ पहुँचने के बाद इन्हें अपनी जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत को सेलेक्ट कर ‘वेबसाइट / डैशबोर्ड देखें’ वाली बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके ग्राम पंचायत की सभी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी.
पंच परमेश्वर पोर्टल की विशेषताएं
भुगतान व्यवस्था :-
सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को जो भुगतान की व्यवस्था की जाती हैं वह कैशलेस के माध्यम से होती है. इसके लिए एनआईसी डिजिटल पेमेंट का सहारा लिया जाता है. इसी के माध्यम से ग्राम पंचायतों के बैंक खाते में राशि पहुंचाई जाती है. राशि मिल जाने के बाद ग्राम पंचायतों द्वारा कितना खर्चा किया गया हैं यह जानकारी उन्हें पंच परमेश्वर पोर्टल पर दर्ज करनी होती हैं, यह कार्य ग्राम के सरपंच एवं सचिव के माध्यम से किया जाता हैं. इसके बाद उनके फोन पर एक ओटीपी नंबर आता हैं जिसे लॉक करके वे बैंक को भेज देते हैं. इस प्रक्रिया को ई – भुगतान प्रक्रिया कहा जाता है. इस कार्य के लिए एनआईसी और राज्य के 8 राष्ट्रीयकृत बैंक के सर्वर को एक साथ जोड़ा जाता है. इसके साथ ही इस पोर्टल पर बैंक द्वारा कितना भुगतान किया गया है, यह जानकारी भी प्रदर्शित की जाती हैं.
पंचायत द्वारा किये जाने वाले कार्य की जानकारी :-
पंच परमेश्वर पोर्टल पर ग्राम पंचायत द्वारा किये गये सभी कार्यों की वास्तविक स्थिति की जानकारी भी प्रदर्शित होती हैं. यह जानकारी आपको पोर्टल या एप्प पर जीपीएस लोकेशन को ऑन करके वास्तविक स्थिति की फोटोग्राफ के माध्यम से प्राप्त हो जाती है.
ऑनलाइन प्रक्रिया से फायदा :-
इस पोर्टल के मध्यम से ग्राम पंचायतों के सभी वित्तीय जानकारी एवं भुगतान व्यवस्था की जानकारी ऑनलाइन ही उपलब्ध हो जाती हैं इसके लिए अलग से एक कैशबुक या लेजर तैयार करने की आवश्यकता भी नहीं होती हैं.
इस तरह से ग्राम पंचायत द्वारा किये जाने वाले कार्य एवं भुगतान व्यवस्था को ऑनलाइन प्रदर्शित करने के लिए मध्यप्रदेश देश पहला राज्य बना हुआ है. अतः अब कोई भी व्यक्ति इसके तहत अपने ग्राम पंचायत की सभी जानकारी प्राप्त कर सकता है.
FAQ
Ans : मध्यप्रदेश की पंच परमेश्वर योजना ग्राम पंचायतों द्वारा किये जा रहे कार्य एवं उसमें जितना व्यय किया गया हैं वह सभी जानकारी प्रदान करती हैं.
Ans : पंच परमेश्वर योजना को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने लांच किया हैं.
Ans : ग्राम पंचायत को बैंक द्वारा भुगतान की व्यवस्था एनआईसी माध्यम से की जाती हैं. साथ जब भुगतान किया जाता हैं तो 8 राष्ट्रीयकृत बैंकों को एक साथ जोड़ा जाता है.
Ans : ग्राम पंचायत के द्वारा किये गए कार्य के लिए आपको पंच परमेश्वर पोर्टल या एप्प में जाना होगा. इसके बाद वहाँ से आपको जीपीएस लोकेशन को ऑन करने से सभी वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
Ans : पंच परमेश्वर योजना का संचालन राज्य सरकार एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है.