प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना 2020 (पात्रता, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, पंजीयन, स्टेटस, सूचि)
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज हमारे देश के नागरिकों को कोरोना वायरस की इस विषम परिस्थिति में सहायता प्रदान करने हेतु अनेकों योजनाओं का संचालन करते आ रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री जी ने पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना का शुभारंभ किया है। हमारे देश के प्रधानमंत्री इस योजना के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान करके उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास कर रहे हैं। योजना के बारे में विस्तार पूर्वक इस लेख के माध्यम से जानते हैं।

Table of Contents
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना क्या है
इस लाभकारी योजना की शुरूआत स्वयं हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 20 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कर दी है। किस योजना के अंतर्गत सभी प्रवासी मजदूरों को उनकी योग्यता और उनके कार्यालय के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
लांच जानकारी
योजना का परिचय | योजना का परिचय बिंदु |
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण रोजगार योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई योजना | माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
योजना की प्रारंभिक तारीख | 20 जून वर्ष 2020 |
योजना की अंतिम तारीख | 22 अक्टूबर वर्ष 2020 |
योजना का समय | 125 दिनों का |
किसके द्वारा लागू की गई योजना | केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई |
लाभार्थी राज्य | बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड एवं उड़ीसा राज्य |
कौन होगा लाभार्थी व्यक्ति | सभी प्रकार के प्रवासी मजदूर होंगे लाभार्थी |
योजना का उद्देश्य | सभी प्रवासी मजदूरों को नए रोजगार के अवसर प्रदान करना |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के मुख्य बिंदु
- सबसे पहले इस योजना को बिहार राज्य के बेलदौर ब्लॉक बदलपुर खगड़िया नामक शहर से शुभारंभ किया जाएगा।
- इस योजना को सफल आयाम प्रदान करने के लिए पांच अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री योजना का संचालन अपने राज्यों में करेंगे।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी राज्य के जिलों में कार्य करने वाले कॉमन सर्विस सेंटर और कृषि विज्ञान केंद्र भी योजना को ज्वाइन करेंगे।
- इस योजना को सफल एवं स्वस्थ रुप प्रदान करने के लिए सामाजिक दूरी का महत्व पूर्ण रुप से ध्यान रखा जाएगा।
पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान 12 विभिन्न मंत्रालयों / विभागों के बीच कार्य करेगा :-
जो इस प्रकार से वर्णित किए गए हैं :-
- ग्रामीण विकास विभाग
- पंचायती राज विभाग
- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
- खदान विभाग
- पर्यावरण मंत्रालय
- रेल विभाग
- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विभाग
योजना के अंतर्गत अंतिम तिथि क्या होगी
इस योजना को 20 जून को प्रारंभ कर दिया गया है और करीब 120 दिनों की रोजगार की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर वर्ष 2020 को होगी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना का उद्देश्य क्या है
इस योजना के जरिए हमारे देश की सरकार सभी प्रवासी मजदूरों को दोबारा से रोजगार अवसर को प्रदान करने का प्रयास कर रही है और इसके लिए सरकार ने करीब 50 करोड़ का आवंटन भी तय कर लिया है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान कहां कहां शुरू किया जाएगा
अभी फिलहाल में इस योजना के अंतर्गत 6 राज्यों के कुल 116 जिलों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है और अनुमान है, कि इन छह राज्यों में करीब 25000 प्रवासी मजदूर वापस अपने घरों को लौटे हैं। वे सभी छह राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं झारखंड समेत उड़ीसा भी शामिल है।
प्रधानमंत्री जी की इस नई पहल के अंतर्गत सभी प्रवासी मजदूरों को आज के इस आर्थिक मंदी में रोजगार प्राप्त हो सकेगा। प्रधानमंत्री जी ने अपने देश के प्रत्येक प्रवासी मजदूरों के हित के लिए ही इस योजना को प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। अब इस योजना का लाभ उठाकर प्रत्येक भारतवर्ष का प्रवासी मजदूर दोबारा से रोजगार प्राप्त कर सकेगा।
FAQ
क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार ?
कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रण में लाने के लिए जो तालाबंदी की गई थी। इसकी वजह से सभी प्रवासी मजदूरों का रोजगार खत्म हो चुका था, अब इस योजना के माध्यम से उन्हें दोबारा रोजगार प्राप्त होगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान की अंतिम तिथि क्या है ?
इस योजना की अंतिम तिथि 125 दिनों के बाद हो जाएगी जो 22 अक्टूबर वर्ष 2020 को अनुमानित की गई है।
यह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान कितने दिनों के लिए शुरू किया गया है ?
इस रोजगार अभियान को केंद्र सरकार ने कुल 125 दिनों के लिए ही लागू किया है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान कहां शुरू किया जाएगा ?
केंद्र सरकार सबसे पहले इस योजना को 6 राज्यों के 116 जिलों में संचालित करेगी, जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड एवं उड़ीसा राज्य को शामिल किया गया है।
किन लोगों को प्रधानमंत्री गरीब रोजगार अभियान के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा ?
जो प्रवासी मजदूर व्यक्ति कोरोना वायरस के वजह से बेरोजगार हुए हैं एवं वे अपने घरों को वापस लौटे हैं, ऐसे व्यक्तियों को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा।
Other links –