पीएम किसान योजना के लाभार्थी मोबाइल एप्प डाउनलोड कर ले सकते है सारी जानकारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मोबाइल एप्प (PM – Kisan Samman Nidhi Yojana Mobile App download in Hindi)

बीते 24 जनवरी, 2020 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली वर्षगांठ थी. जिस मौके पर कृषि विभाग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के लिए एक ऐसा एप्प लांच किया, जिसका नाम ‘पीएम किसान जीओआई’ हैं. इसके माध्यम से अब किसान ऑनलाइन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस एप्प के लांच होने से अब एंड्राइड फोन रखने वाले किसान घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही ऑनलाइन आवेदन कर 6,000 रूपये सालाना प्रदान करने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए सक्षम हो गए हैं.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Correction In Hindi

दरअसल इस योजना का लाभ लेने के लिए काफी सारे किसान ऐसे हैं जो वंचित रह गये हैं. उन तक यह सेवा पहुँचाने के लिए ही केंद्र सरकार ने इस एप्प को लांच किया है, ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना के साथ जुड़ सकें. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को साकार करने के उद्देश्य के लिए इस एप्प को शुरू किया है. इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पात्र किसान सक्षम हैं.

इस एप्प को लाभार्थी किसान अपने एंड्राइड फोन में दिए गये गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. किन्तु आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर में काफी सारे फर्जी एप्प ऐसे मौजूद हैं जो आपको धोखा दे सकते हैं. इसलिए आप इस एप्प की पहचान के लिए ‘NIC eGov Mobile App’ लिखा हुआ देखें, क्योंकि यह गवर्नमेंट का ऑफिसियल एप्प है.

इस एप्प की विशेषता की बात करें तो इस एप्प को हालही में 25 फरवरी के दिन अपडेट किया गया हैं. यह एप 9 एमबी का है, और यह वर्तमान में 1.4 वर्शन में उपलब्ध है. यदि यह सफलता पूर्वक इनस्टॉल होता हैं और कार्य करता हैं तो इसे 4.1 या उससे ऊपर वर्शन तक बढ़ाया जा सकता है.

इस एप्प से लाभार्थी न केवल इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं बल्कि इसकी कुछ अन्य विशेषताएं भी हैं. इस एप्प के माध्यम से लाभार्थी ये सभी कार्य भी कर सकते हैं –

  • अपनी स्थिति की जाँच,
  • आधार का सत्यापन,
  • सेल्फ रजिस्टर्ड किसानों की स्थिति,
  • नए किसानों का रजिस्ट्रेशन,
  • योजना के बारे में जानकारी
  • पीएम किसान हेल्पलाइन आदि.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड बहुत जरुरी है.

यह मोबाइल एप्प भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के द्वारा डिज़ाइन और विकसित किया गया है. अतः आप भी यदि इस योजना के लिए पात्र हैं, तो इसे आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लाभ उठा सकते हैं.

Other links –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *