पीएम आवास योजना शहरी के नये पोर्टल पर कैसे चेक करे अपना नाम ? [PMAY Urban New Portal]
प्रधानमंत्री आवास योजना को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है, एक ग्रामीण क्षेत्र के लिए है तो दूसरा शहरी क्षेत्र के लिए है. शहरी क्षेत्र के पोर्टल को अर्बन कहा गया है. हाल ही में सरकार ने शहर क्षेत्र के लोगों के लिए PMAY-U का एक ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है. इसका वेबसाइट लिंक यह है –www.Pmay-urban.gov.inहैं. शहरी क्षेत्र के लोग यहाँ अपना नामांकन सूचि देख ऑनलाइन देख सकते हैं. सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक देश के सभी बेघरो को घर देने निर्णय किया गया है और यह योजना इसके लिए बहुत कारगर साबित हुई है. शहरी क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों से लेकर समान्य लोगों को भी इस योजना का लाभ मिल रहा है. इस योजना में अपना नामांकन एंव अपना आवेदन शहरी क्षेत्र के लोग इस नये पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं.
pmay-urban.gov.in सरकार द्वारा जारी न्या पोर्टल
विभाग ने हाल ही में pmay-urban.gov.in नया पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर आप शहरी आवास योजना का लाभ मिलने वालों की सूचि, स्थिति एंव प्रगति की जांच ऑनलाइन कर सकते हैं.
विभाग के नये पोर्टल पर लाभार्थियों की सूचि कैसे देखें
विभाग द्वारा लॉन्च किया गया नये पोर्टल pmay-urban.gov.in पर आप इस तरह लाभार्थियों की सूचि देख सकते हैं. आपको यह निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे.
- सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट pmay-urban.gov.inपर जाना है.
- इसके बाद मुख्य पृष्ट पर आपको PMAY MIS लिखा होगा उस लिंक पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद आपके पास एक और नया पृष्ट ओपन होगा, इसमें लिखा होगा Search Beneficiaryपर क्लिक करना है.
- यहाँ क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर एंव अपना नाम डालकर भी सूचि में अपना नाम देख सकते हैं.
अपने आवेदन की स्तिथि कैसे जांचे –How to track Application Status
- यदि आप अपने आवेदन की स्थिति जानना चाहते हैं तो आप विभाग की वेबसाइट (pmay-urban.gov.in) पर जाकर PMAY MIS पर क्लिक करना है.
- नया पेज ओपन होगा यहाँ इसमें 6 नंबर ऑप्शन होगा ‘Citizen Assessment’ इस पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद आपके पास और ऑप्शन आयेंगे इनमे ‘Track Your Assessment Status’ लिखा होगा इसपर आपको क्लिक करना है.
- अब एक नया पेज ओपन होगा यहाँ आप अपने नाम के अनुसार या अपनी एप्लीकेशन नंबर से अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं.
PM आवास योजना शहरी एप्प डाउनलोड
आप चाहे तो PM आवास योजना शहरी Android एंव I-phone एप्प भी डाउनलोड कर सकते है. विभाग ने नए पोर्टल के साथ इस एप्प को भी लॉन्च किया है. यहाँ आप बहुत ही आसानी से एंव सरलता से अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस एंव लाभार्थियों की सूचियाँ एंव नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी
प्रधानमंत्री आवास योजना को सरकार ने 25 जनवरी 2015 को शुरू किया था. इसमें 2022 तक उन सभी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को घर देना था. उसके बाद इसमें बदलाव किया गया और सभी वर्ग के लोगों को इसमें शामिल किया गयाऔर शहरी क्षेत्र में 1.12 करोड़ घरों को स्वीकृत किया. अभी भी सरकार ने उन लोगों से भी आवेदन माँगा है जो इस योजना का लाभ नहीं उठा पायें है. सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को चार घटकों में विभाजित किया है और इसके तहत आवास योजना का लाभ दिया जाएगा. यह घटक इस तरह है –
ISSR इन सीटू स्लम पुनर्विकास
इस योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ियों के विनिर्माण में सरकार एक लाख रूपए तक की मदद देगी. इसमें निजी डेवेलपर्स की भागीदारी होनी आवश्यक है. अगर ऐसा है तो कोई भी इस शहरी इस योजना का लाभ भवन पुनर्विकास में सहयता ले सकता है.
क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना
इस योजना के तहत अगर किसी शहरी ने अपने घर का निर्माण कर लिया है या उसका विनिर्माण करना है तो उसे सरकार द्वारा EDW/LIJ परिवारों को उनकी सालाना इनकम के अनुसार ब्याज दर के अनुसार रूपए देगी. इसमें LIJ परिवारों को सरकार 4 प्रतिशत ब्याज पर 6 लाख रूपए तक की मदद राशि देगी एंव MIG – 2 परिवारों को 12 लाख रूपए तक की मदद जिसमे वह अपनी प्रॉपर्टी खरीदकर वहां घर बना सकते है इन्हें 3 प्रतिशत ब्याज राशि दी जायेगी. इसमें कुछ शर्ते है जिन्हें आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं.
साझेदारी में किफायती आवास AHP
केंद्र सरकार द्वारा प्रति EWS घर के लिए 1.5 लाख रूपए प्रदान किये जाते हैं.
लाभार्थी नेतृत्व वाले व्यक्तिगत घर निर्माण
यहाँ पर भी केंद्र सरकार कुछ शर्तों के साथ मदद के तौर पर डेढ़ लाख रूपए की मदद करती है.
महत्वपूर्ण लिंक
PMAY Urban Official Website | https://pmaymis.gov.in/ |
CLSS Awas Portal (CLAP) | https://pmayuclap.gov.in/ |
GHTC – India | https://ghtc-india.gov.in/ |
अन्य पढ़े
- मध्यप्रदेश में खुलेंगे मोहल्ला क्लिनिक
- भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत और फसलों को किया गया शामिल
- वरिष्ठ नागरिकों को विदेश दर्शन कराएगी राजस्थान सरकार
- मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना दिल्ली