यूपी प्रवासी राहत मित्र मोबाइल एप्प 2020-21 (UP Pravasi Rahat Mitra Mobile App in Hindi) [download, Install, Link, Features, Version, Sharmik Labor Help, Registration,
देश में प्रवासी नागरिक लॉकडाउन के कारण रोजगार छिन जाने पर अपने – अपने घरों में लौट रहे हैं. जिसके चलते अधिक संख्या में सभी राज्यों में बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि हो गई हैं. ऐसे में उत्तरप्रदेश सरकार ने यूपी में आने वाले प्रवासी लोगों का डेटा एकत्रित करने, कॉविड – 19 के खतरे को कम करने और साथ ही प्रवासियों को रोजगार जैसी अन्य योजनाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक एप्प का लांच किया है, जिसका नाम हैं ‘यूपी प्रवासी राहत मित्र मोबाइल एप्प’. इस एप्प के माध्यम से सभी प्रवासियों का डेटा एक नए राहत यूपी पोर्टल पर संगृहीत हो जायेगा. इससे सभी प्रवासियों की पहचान के साथ – साथ सरकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें प्रदान किया जा सकेगा, और साथ ही उन्हें ट्रैक भी किया जा सकेगा. इस एप्प में आप कैसे रजिस्टर हो सकते हैं और इसकी क्या विशेषताएं हैं यह सब यहाँ मौजूद है.

Table of Contents
यूपी प्रवासी राहत मित्र मोबाइल एप्प
एप्प का नाम | यूपी प्रवासी राहत मित्र मोबाइल एप्प |
राज्य | उत्तरप्रदेश |
लांच की तारीख | 8 मई, 2020 |
लांच किया गया | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा |
लाभार्थी | यूपी के प्रवासी नागरिक |
संबंधित विभाग | राज्य का राजस्व विभाग |
लिंक | rahatup.in |
यूपी प्रवासी राहत मित्र मोबाइल एप्प के कुछ मुख्य बिंदु एवं लाभ
- यूपी सरकार द्वारा शुरू किये गये प्रवासी राहत मित्र मोबाइल एप्प की मदद से दूसरे राज्यों से आने वाले उत्तरप्रदेश के प्रवासियों का डेटा एकत्रित करने में मदद मिलेगी, ताकि यूपी सरकार के पास इनका रिकॉर्ड हो और उनकी पहचान कर उन तक विभिन्न लाभ पहुँचाया जा सकें.
- बाहर से आने वाले प्रवासियों का डेटा एकत्रित होने से कॉविड – 19 के खतरे को कम किया जा सकेगा, क्योकि इससे सरकार उन सभी नागरिक तक पहुँच बना सकेगी जिन्हें कोरोना वायरस हैं और वह अन्य लोगों को उनके सम्पर्क में आने से बचा सकेगी.
- प्रवासी नागरिकों के स्वस्थ्य को भी ट्रैक किया जा सकेगा ताकि उनकी इससे भी रक्षा की जा सकें.
- सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रवासियों की पहचान होने से उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सकेगा.
- उनके लिए उनके कौशल के आधार पर भविष्य के लिए रोजगार के विभिन्न अवसर भी सुनिश्चित किये जा सकते हैं. ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें.
- बाहर से आने वाले प्रवासियों को रहने के लिए गृह एवं स्वस्थ्य आदि से संबंधित विभिन्न सेवाएं भी दी जा सकेंगी.
- इस एप्प में आश्रय केंद्र में ठहरे हुए एवं किसी कारण से अन्य प्रदेशों से सीधे अपने घर की ओर अपने साधन से पहुँचने वाले प्रवासी मजदूरों आदि सभी को शामिल किया जायेगा ताकि कोई भी छूटे नहीं.
- इस एप्प में 65 से भी अधिक प्रकार के कौशल की जानकारी एकत्रित की जाएगी ताकि उन्हें इसका लाभ प्रदान किया जा सकें.
यूपी प्रवासी राहत मित्र मोबाइल एप्प को डाउनलोड एवं रजिस्टर करें
- यूपी प्रवासी राहत मित्र मोबाइल एप्प को लाभार्थी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
- इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें खुद को रजिस्टर करना होगा.
- इस एप्प को रजिस्टर करने के लिए आपको इसे ओपन करके इसमें मांगी जाने वाली सभी जानकारी जैसे नाम, शैक्षिक योग्यता, स्थाई या अस्थाई पता, बैंक खाते की जानकारी, कॉविड – 19 स्क्रीनिंग की स्थिति की जाँच आदि वहां देनी होगी.
- और अंत में ‘ओके’ बटन पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपका इसमें रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा.
यूपी प्रवासी राहत मित्र मोबाइल एप्प में एकत्रित डेटा का स्टोरेज कैसे होगा
डेटा एकत्रित करने का कार्य जल्द से जल्द हो इसके लिए सरकार ने आश्रय स्थल, एवं व्यक्ति के निवास स्थल आदि में जाकर डेटा एकत्र करने के लिए भी कहा है. इसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारी के नेतृत्व में की जाएगी. शहरी क्षेत्र के लिए नगर विकास विभाग एवं नगर निकाय, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लिए सीडीओ या पंचायत राज विभाग द्वारा डेटा को एकत्र करके राज्य स्तर पर स्थापित की गई इंटीग्रेटेड इनफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम की अधिकारिक वेबसाइट rahatup.in/ पर स्टोर किया जायेगा. इसके बाद इसकी जाँच की जाएगी, और उनके डेटा के अनुसार उन्हें लाभ प्रदान किया जायेगा.
इस तरह से यूपी सरकार अपने राज्य में निवास करने वाले सभी प्रवासियों का सहारा बनकर उनकी मदद करने के लिए तत्पर है, ताकि उन्हें रोजगार मिले और वे अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर सकें.